Home राष्ट्रीय आसानी से नहीं मिलेगा मोबाइल SIM! सरकार सख्‍त कर रही है नियम,...

आसानी से नहीं मिलेगा मोबाइल SIM! सरकार सख्‍त कर रही है नियम, इन दस्‍तावेजों पर आप नहीं ले पाएंगे सिम कार्ड

37
0

देश में आसानी से मोबाइल सिम कार्ड (Mobile Sim Card) हासिल करने के दिन अब लदने वाले हैं. सिम कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार अब सिम कार्ड हासिल करने के नियम कड़े करने जा रही है. वर्तमान में कोई भी व्‍यक्ति 21 तरह के डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक को दिखाकर नया सिम ले सकता है. लेकिन, अब सरकार इन डॉक्यूमेंट्स की संख्‍या 5 तक करेगी. नया नियम जल्‍द ही लागू हो सकता है.

CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार के द्वारा उठाये जाने वाले इस कदम से फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड लेना मुश्किल होगा. सीएनबीसी आवाज के असीम मनचंदा ने कहा कि अब कहीं भी आसानी से सिम कार्ड मिलना मुश्किल होगा. सरकार केवाईसी की प्रक्रिया को कड़ी करने का मन बना चुकी है. इसीलिए वह अब सिम लेने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले दस्‍तावेजों की संख्‍या को कम कर रही है. सिम से संबंधित नए नियम 10 से 15 दिनों में लागू हो सकते हैं.
इन दस्‍तावेजों पर मिलता है सिम
देश में फिलहाल सिम लेने के लिए 21 दस्‍तावेजों में से किसी एक का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इनमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, आर्म्स लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, MP या MLA की चिट्ठी, पेंशनर कार्ड, फ्रीडम फाइटर कार्ड, किसान पासबुक CGHS कार्ड , फोटो क्रेडिट कार्ड जैसे दस्तावेजों की मदद से सिम कार्ड मिल जाता है.

5 डॉक्‍यूमेंट्स पर ही मिलेगा SIM
फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग वित्‍तीय धोखाधड़ी करने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में धड़ल्‍ले से हो रहा है. सरकार ने इसे रोकने के लिए सरकार सिम कार्ड मिलने के नियम कड़े करेगी. आगे अब कोई भी व्‍यक्ति केवल आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड और बिजली बिल से ही सिम कार्ड हासिल कर सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here