Home अंतरराष्ट्रीय रूस की बमबारी से कीव के 80 फीसदी घरों में पानी सप्लाई...

रूस की बमबारी से कीव के 80 फीसदी घरों में पानी सप्लाई बंद, साढ़े 3 लाख से ज्यादा घरों में ब्लैकआउट

29
0

रूसी सेना ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है. सोमवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में जमकर बम बरसाए. धमाके से पूरा इलाका एक बार फिर दहल उठा. चारों तरफ धुएं का गुबार छाया हुआ है. रूस द्वारा सिलसिलेवार हमले के बाद यूक्रेन में अब बिजली के साथ-साथ पानी की आपूर्ति भी कई इलाकों में ठप हो गई है. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि उनके शहर के 80 प्रतिशत हिस्से में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि रूसी हमले में करीब 350,000 घरों में मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति बंद हो गई है.

उत्तर में खार्किव, मध्य यूक्रेन में निप्रो और चर्कासी, और दक्षिणी शहर ज़ापोरिज्जिया में भी बिजली संकट शुरू हो गया है. कीव के कमांडरों ने कहा कि यूक्रेन में रूसी रणनीतिक हमलावरों द्वारा 50 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से 44 को मार गिराया गया. रूस द्वारा यूक्रेन पर क्रीमिया प्रायद्वीप तट पर रूसी काला सागर बेड़े पर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाने के दो दिन बाद ये हमले किये गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here