Home राष्ट्रीय मेटल सेक्टर ने किया कमाल, निफ्टी और सेंसेक्स में उछाल

मेटल सेक्टर ने किया कमाल, निफ्टी और सेंसेक्स में उछाल

36
0

गुरुवार को वीकली और मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 212.88 अंकों (0.36 फीसदी) की तेजी के साथ 59,756.84 पर बंद हुआ है. निफ्टी 50 में 102.20 अंकों (0.58 फीसदी) का उछाल आया है और यह 17,758.50 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में आज 205.00 अंकों (0.50 फीसदी) की तेजी रही और इसकी क्लोजिंग 41,327.80 पर हुई है.

कल बुधवार को भारतीय बाजार बंद थे. गुरुवार को ग्रीन कलर में क्लोजिंग देने के बाद बीएसई का सेंसेक्स पिछले 7 कारोबारी सेशन में उछला है. हालांकि 25 अक्टूबर को निफ्टी 50 गिरकर बंद हुआ था. बाजार में आज मेटल सेक्टर ने शानदार रैली दिखाई. इसके अलावा, एशियन बाजारों में भी हरा रंग देखने को मिला, जिसके सहारे भारतीय बाजार भी पॉजिटिव रहा.

भारतीय बाजारों में तेजी की एक वजह वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा अपने रुख में नरमी लाना भी है. भारतीय रिजर्व बैंक के साथ ही, अमेरिकी फेड ने भी संकेत दिए हैं कि आने वाली मॉनिटरी पॉलिसी कुछ नरम रह सकती है.

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

कंपनी प्राइस वृद्धि (रुपयों में) वृद्धि (% में)
JSW Steel 682.00 37.65 5.84
Hindalco 412.50 14.10 3.54
Tata Steel 104.20 3.00 2.96
Adani Ports 820.30 19.95 2.49
Power Grid Corp 223.80 5.30 2.43
निफ्टी 50 के टॉप लूजर

कंपनी प्राइस गिरावट (रुपयों में) गिरावट (% में)
Bajaj Finance 6,985.00 -117.90 -1.66
Bajaj Finserv 1,631.95 -26.60 -1.60
Asian Paints 3,050.95 -33.95 -1.10
Bajaj Auto 3,625.00 -29.10 -0.80
Tech Mahindra 1,075.90 -6.60 -0.61

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here