Home राष्ट्रीय आरबीआई बरतेगा नरमी, इसी उम्मीद में दौड़ा भारतीय शेयर बाजार

आरबीआई बरतेगा नरमी, इसी उम्मीद में दौड़ा भारतीय शेयर बाजार

40
0

आज सप्ताह के दूसरे दिन मतलब मंगलवार को भी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 549.62 अंकों (0.94 फीसदी) की तेजी के साथ 58,960.60 पर बंद हुआ है. निफ्टी 50 में 175.20 अंकों (1.01 फीसदी) का उछाल आया है और यह 17,487.00 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में आज 398.35 अंकों (1.00 फीसदी) की तेजी रही और इसकी क्लोजिंग 40318.80 पर हुई है.

इस तेजी की सबसे बड़ी वजह रही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के सदस्य जयंत वर्मा का एक बयान. जयंत वर्मा ने सोमवार को रायटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच भी अर्थव्यवस्था के विकास के नजरिए से संभव है कि सेंट्रल बैंक फिलहाल रेपो रेट बढ़ाना पर विचार न करे. जाहिर है बैंकों के लिए यह बयान बेहद अहम है और बैंकों के साथ-साथ पूरी इकॉनमी के लिए भी यह संजीवनी स्वरूप है.

वैश्विक बाजारों की बात करें तो कल रात अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई थी. Dow Jones कल 1.86% तेज था, तो S&P 500 में 2.65 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी. Nasdaq में कल 3.43% की तेजी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here