भारतीय शेयर बाजार एक दिन की तेजी के बाद आज यानी गुरुवार को फिर गिरावट के साथ खुला है. सेंसेक्स 113 अंक गिरकर 57,512 पर शुरू हुआ है, जबकि निफ्टी ने 36 अंक की गिरावट के साथ 17,087 पर कारोबार शुरू किया है. करीब 9:45 तक सेंसेक्स 0.42 फीसदी टूटकर 57,388 पर कारोबार कर रहा था, वहीं 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,057 पर कारोबार कर रहा था.
आर्थिक मंदी, महंगाई दर बढ़ने और ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते शेयर बाजार को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट नेगेटिव बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली जारी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17008 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16893 अंक पर बना हुआ है. अगर इंडेक्स ऊपर की ओर जाता है तो 17190 अंक या 17257 अंक पर निफ्टी को रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत
पिछले कुछ दिनों से ग्लोबल मार्केट का भी बुरा हाल रहा है. आज भी अमेरिका के प्रमुख शहरों बाजारों में भी गिरावट का सिलसिला बरकरार रहा. इस दौरान डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 28.34 अंक या 0.1% गिरकर 29,210.85 पर आ गया, वहीं एसएंडपी 11.81 अंक या 0.33% गिरकर 3,577.03 पर और नैस्डैक कंपोजिट 9.09 अंक या 0.09% गिरकर 10,417.10 पर बंद हुआ था. एशियाई बाजारों का भी कमोबेश यही हाल है. आज सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.31 फीसदी की गिरावट, जापान का निक्केई 0.42 अंक की गिरावट ताइवान का शेयर बाजार 0.30 फीसदी की गिरावट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.