विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ECDC) ने बुधवार को कहा कि Covid-19 संक्रमण की एक और लहर पूरे यूरोप में शुरू हो सकती है. यूरोप के कई हिस्सों में कोरोना केस सामने आने लगे हैं. डब्ल्यूएचओ के यूरोप के निदेशक हैंस क्लूज और ईसीडीसी के निदेशक एंड्रिया अम्मोन ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘Covid-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. हालांकि शुक्र है कि हम वहां नहीं हैं, जहां हम एक साल पहले थे.’
संयुक्त बयान में कहा कि ‘दुर्भाग्य से, हम यूरोप में संकेतकों को फिर से बढ़ते हुए देख रहे हैं. हम यह सुझाव दे रहे हैं कि संक्रमण की एक और लहर शुरू हो गई है.’ WHO के क्षेत्र-वार आंकड़ों से पता चला है कि केवल यूरोप ने 2 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में COVID-19 मामलों में वृद्धि दर्ज की, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 8% अधिक है. सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यूरोप में उपलब्ध टीकों की संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. डब्ल्यूएचओ और ईसीडीसी ने नोट किया कि पूरे यूरोप में लाखों लोगों ने अभी भी COVID-19 वैक्सीन नहीं लगवाया है.
इन्फ्लूएंजा और COVID-19 दोनों के खिलाफ टीका लगवाएं
विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ने यूरोपीय देशों से मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों में अपेक्षित उछाल से पहले फ्लू और COVID-19 दोनों वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है. डब्ल्यूएचओ और ईसीडीसी ने कहा, ‘ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं और सह-रुग्णता वाले लोगों सहित कमजोर समूहों को इन्फ्लूएंजा और COVID-19 दोनों के खिलाफ टीका लगाया जाना चाहिए.’