Home राष्ट्रीय आज भी गिरा सोने-चांदी का रेट, अभी खरीदना फायदे का सौदा क्यों?...

आज भी गिरा सोने-चांदी का रेट, अभी खरीदना फायदे का सौदा क्यों? एक्सपर्ट्स से समझिए

33
0

सोने में लगातार गिरावट का रूख बना हुआ है. आज बुधवार को भी सोने के भाव एमसीएक्स पर लाल निशान में देखने को मिल रहे हैं. एमसीएक्स पर आज सुबह 24 कैरेट गोल्ड का रेट 0.35 फीसदी यानी 180 रुपये की गिरावट के साथ 50,915.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. कल मंगलवार को सोना गिरकर 51 हजार प्रति दस ग्राम के नीचे आ गया था.

वहीं, चांदी में आज ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर आज सिल्वर 700 रुपये से ज्यादा नीचे आकर ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव अभी 57,820.00 रुपये प्रति किलो चल रहा है. कल भी चांदी में गिरावट देखने को मिली थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिल रही है.

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
अक्सर त्योहारी सीजन में सोना महंगा होता है लेकिन फिलहाल अभी इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो इस समय सोना खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है. कुछ दिन बाद दिपावली आने वाली है और जानकारों का कहना है कि दिपावली में सोना ऊपर जा सकता है. कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता (Vice President at IIFL Securities) का कहना है कि दिपावली तक सोने का रेट 52000 रुपये प्रति दस ग्राम जाने का अनुमान है.

वहीं, चांदी पर उन्होंने अनुमान जताया है कि यह 62000 प्रति किलो तक जा सकता है. अगर अनुमान को आधार बनाया जाए तो आने वाले दिनों में सोना और महंगा होगा. इस लिहाज से अभी खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है. वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि अगर आगे आर्थिक सुस्ती या मंदी का माहौल बनता है तो भी सोना और ऊपर भागेगा. ऐसे माहौल में गोल्ड लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकता है.

सर्राफा बाजार में गिरावट हावी
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में सोने की कीमत 343 रुपये घटकर 51,105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. सोमवार को भी सोना गिरावट के साथ 51,448 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, बात करें चांदी की तो यह 1,071 रुपये लुढ़ककर 58,652 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कल सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here