Home राष्ट्रीय अकाउंट से रुपये निकालने वाले फर्जी कॉल से कैसे बचें? SBI ने...

अकाउंट से रुपये निकालने वाले फर्जी कॉल से कैसे बचें? SBI ने शेयर की बढ़िया टिप्स

42
0

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्कैम कॉल्स से निपटने के लिए एक जरूरी टिप्स शेयर की है. बैंक ने 25 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए बताया है कि कभी भी इस तरह के कॉल बैक न करें या ऐसे एसएमएस का जवाब न दें, क्योंकि ये आपकी पर्सनल/फाइनेंशियल जानकारी चुरा कर आपके साथ घोटाला कर सकते हैं.

एसबीआई के वीडियो बताया गया है कि कैसे घोटालेबाज लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. लोगों के पास अक्सर फोन आते हैं कि उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. ग्राहकों के पास इस तरह के मैसेज आते हैं, “प्रिय ग्राहक, आज रात 9.30 बजे बिजली कार्यालय से आपकी बिजली आपूर्ति काट दी जाएगी, क्योंकि आपके पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं किया गया था. कृपया तुरंत हमारे बिजली कार्यालय से संपर्क करें. धन्यवाद.” भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बिजली विभाग द्वारा बिल भुगतान के लिए धोखाधड़ी वाले संदेशों का शिकार होने के खिलाफ चेतावनी दी है.
इस तरह के कॉल मैसेज से रहें सावधान ?

– किसी फोन नंबर या बैंक की ऑफिशियल आईडी से न आए मैसेज से सावधान रहें.
– ऐसे नंबर से, जो कॉल करके आपको तत्काल कार्रवाई करने के लिए कह रहा हो.
– किसी मैसेज में वर्तनी या व्याकरण संबंधी गलतियां हो तो उसे अवॉइड करें
– कोई ट्रांजेक्शन करने से पहले अकाउंट को वेरीफाई जरूर करें.

एसबीआई ने बढ़ाई ब्याज दर
दूसरी तरह, एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई वित्तीय संस्थानों ने रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दी है. आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने शुक्रवार को लोन पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत तक बढ़ा दी. ब्याज दरों में वृद्धि से एचडीएफसी से होम लोन लेने वालों की मासिक किस्त बढ़ जाएगी.

होम लोन पर ब्याज में छूट दे रहा बैंक
त्योहारी सीजन में एसबीआई होम लोन लेने पर ब्याज में डिस्काउंट दे रहा है. नया घर खरीदने वाले ग्राहक 31 जनवरी 2023 तक इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर में भारतीय स्टेट बैंक होम लोन पर 0.30% तक की छूट दे रहा है. एसबीआई पर सामान्य होम लोन की ब्याज दरें 8.55% से 9.05% तक हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here