Home राष्ट्रीय EPFO: पीएफ UAN का ऑनलाइन लगाया जा सकता है पता, ईपीएफओ ने...

EPFO: पीएफ UAN का ऑनलाइन लगाया जा सकता है पता, ईपीएफओ ने बताया तरीका

35
0

ईपीएफओ हर पीएफ खाताधारक (PF Account Holder) को आधार नंबर की तरह एक 12 अंक का यूएएन (UAN) नंबर जारी करता है. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर वह खाता है, जिसमें कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा किया जाता है. यूएएन नंबर बहुत काम आता है. इसकी सहायता से पीएफ अकाउंट होल्‍डर पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है. पीएफ खाताधारक को अपना यूएएन नबंर एक्टिवेट करना होता है. इसके बाद ही वह इसका प्रयोग कर ईपीएफओ द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं का लाभ उठा सकता है.

एक कर्मचारी भले ही कितनी ही नौकरियां बदले, उसका पीएफ यूएएन नंबर एक ही रहता है. नौकरी बदलने पर कर्मचारी को यूएएन नई कंपनी के साथ साझा करना होता है. इ‍सलिए यह बेहद जरूरी नंबर होता है और हर कर्मचारी को इसका पता होना चाहिए. लेकिन, फिर भी बहुत से कर्मचारियों को अपना यूएएन नंबर पता नहीं होता. आप अभी तक अपना यूएएन नंबर नहीं जान पाए हैं तो कोई बात नहीं. आप इसे ऑनलाइन बेहद आसानी से कुछ ही मिनटों में जान सकते हैं. ईपीएफओ ने अब ट्वीट कर इसकी प्रक्रियाबताई है.

ऐसे ऑनलाइन जानें यूएएन

ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं
होम पेज पर Services में जाकर For Employees सेक्शन में जाएं, फिर इसके Services सेक्‍शन में जाकर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा. इसके दाईं तरफ दिए Important Links में जाकर Know your UAN पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आपके सामने फिर नया पेज खुलेगा, यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर कैप्चा डालकर क्लिक करें.
मोबाइल पर ओटीपी डालकर ओटीपी वैलिडेशन करें.
अब नया पेज ओपन होगा. इसमें नाम और फिर डेट ऑफ बर्थ भरें. फिर मेंबर आईडी, आधार या पैन नंबर डालें और कैप्‍चा भी दर्ज करें. फिर Show My UAN पर क्लिक करें.
आपका यूएएन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

ऑनलाइन UAN एक्टिवेट करने का यह है तरीका

EPFO की वेबसाइट पर जाकर Services मेन्यू में For Employee ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद Services पेज पर दिख रहे Member UAN/Online Service ऑप्शन पर क्लिक करें.
एक लॉगइन पेज खुलेगा, जिसके नीचे दिख रहे एक्टिवेट यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां अपना UAN नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और कैप्चा टेक्स्ट भरने के बाद Get Authorization Pin पर क्लिक करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे भरने के बाद डिटेल्स वेरीफाई करें. ऐसा करने के बाद Agree पर क्लिक करें. इसके बाद UAN को एक्टिवेट कर देना है.
UAN नंबर एक्टिवेट होने में कम से कम छह घंटे का समय लगता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here