नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश का पहला अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) राष्ट्र को समर्पित किया, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में इस आशय से कहा कि सामान्यत: आज धनतेरस के दिन उद्घाटन पर, कार्य बढ़े, यह सोच रहती है, परन्तु ऐसे साधन जरुरी जिससे जन-जन को अस्पताल आने की जरुरत न पड़े, हर जिले में आयुर्वेद का अस्पताल हो सके, गाँव-गाँव गोशाला से और शौचालय से निश्चित ही स्वास्थ सुरक्षा में बढ़ावा मिलेगा। आयुर्वेद संस्थान का निर्माण विल्कुल एम्स की तर्ज पर किया गया है, देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) की स्थापना आयुष मंत्रालय के तहत शीर्ष संस्थान के रूप में की गई है, जो आयुर्वेद और आधुनिक उपचार पद्धति एवं प्रौद्योगिकी के बीच पूर्ण सामंजस्य स्थापित करने का काम करेगा। आयुर्वेद और योग सेना के लिए भी उपयोगी है। NABH से मान्यता प्राप्त अस्पताल प्रथम चरण में आयुर्वेद संस्थान की स्थापना तकरीबन 10 एकड़ क्षेत्र में की गई है और इस पर लगभग 157 करोड़ रूपये की लागत आ रही है। इसमें अकादमिक ब्लॉक भी है।