Home राष्ट्रीय अच्छी शुरुआत के बावजूद नहीं थमी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी फिर लुढ़ककर...

अच्छी शुरुआत के बावजूद नहीं थमी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी फिर लुढ़ककर बंद

30
0

पिछले 2 कारोबारी सत्रों में निवेशकों का पैसा जमकर डुबाने के बाद बाजार ने आज थोड़ी उम्मीद जगाई थी. हालांकि, कारोबार खत्म होने तक बाजार ने एक बार फिर निवेशकों को मायूस कर दिया. मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 37.70 अंक (-0.07 फीसदी) गिरकर 57,107.52 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 8.90 अंक (-0.05 फीसदी) की गिरावट के साथ लगभग पिछले स्तर 17,007.40 पर बंद हुआ.

बाजार की शुरुआत आज पॉजिटिव मूड के साथ हुई थी. ग्लोबल मार्केट में जारी ट्रेंड के विपरीत से बीएसई का सेंसेक्स 232 अंकों की तेजी के साथ 57,377 पर खुला. वहीं, निफ्टी 50 ने भी 95 अंक चढ़कर 17,111 पर कारोबार की शुरुआत की. दिन के कारोबार में आज सेंसेक्स 57,704 अंक तक पहुंच गया था. निफ्टी ने आज कारोबार में 17176 अंकों की ऊंचाई हासिल की थी

अलग-अलगे सेक्टरों के इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस (1.13 फीसदी), फार्मा (0.98 फीसदी), आईटी (0.97 फीसदी), हेल्थकेयर (0.85 फीसदी), एफएमसीजी (0.64 फीसदी) और मीडिया (0.35 फीसदी) बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, मेटल (-0.86 फीसदी) फाइनेंशियल सर्विसेज (-0.85 फीसदी), बैंक (-0.67 फीसदी) और ऑटो (0.51 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुए.

टॉप गेनर व लूजर
निफ्टी पर मंगलवार के कारोबार में सिप्ला (3.41 फीसदी), टाटा कंज्यूमर (2.48 फीसदी), श्रीराम सीमेंट (2.36 फीसदी), पावर ग्रिड (2.19 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (2.11 फीसदी) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, हीरो मोटोकॉर्प (-2.88 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (-1.96 फीसदी), टाइटन (-1.91 फीसदी), टाटा स्टील (-1.90 फीसदी) और एसबीआई लाइफ (-1.41 फीसदी) ने निवेशकों का सबसे ज्यादा नुकसान कराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here