आज से शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए हैं. अगले 9 दिनों तक देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में तेजी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) की कीमत में 138 रुपये की मामूली तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 224 रुपये की उछाल दर्ज हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
जानें क्या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 138 रुपये की बढ़त के साथ 49,786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी भी 224 रुपये की मजबूती के साथ 56,514 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी का पिछला बंद भाव 56,290 रुपये प्रति किग्रा था.