Home राष्ट्रीय इंडेन सिर्फ 750 रुपये में दे रही रसोई गैस सिलेंडर, जानें कैसे...

इंडेन सिर्फ 750 रुपये में दे रही रसोई गैस सिलेंडर, जानें कैसे उठाएं लाभ

25
0

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है. दैनिक घरेलू उपयोग की चीजें महंगी होने पर हमें ज्यादा प्रभावित करती है. रसोई गैस उन्हीं में से एक है. अभी दिल्ली में 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है. यदि आप नया गैस कनेक्शन लेने का सोच रहे हैं और उसके लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है.

दरअसल, सरकारी तेल कंपनी इंडेन ने ग्राहकों की सुविधा के लिए नई योजना शुरू की है. इसके तहत आप कम कीमत में रसोई गैस सिलेंडर ले सकते हैं. इंडेन की इस नई योजना से आपको गैस सिलेंडर सिर्फ़ 750 रुपये में मिल जाएगा. मतलब यह कि यह गैस सिलेंडर आपको सामान्य कीमत की तुलना में करीब 300 रुपये सस्ता मिलेगा.

क्या है इंडेन की नई सुविधा
इंडेन कंपनी की ओर से आम लोगों के लिए कंपोजिट सिलेंडर की सुविधा शुरू की गई है. इस सिलेंडर का वजन सामान्य सिलेंडर की तुलना में कम होता है. इसलिए इसकी कीमत भी कम रखी गई है. सिर्फ 750 रुपये में आप यह सिलेंडर खरीद सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि आप इसे आसानी एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here