दो दिनों की तेजी के बाद आज बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 225 रुपये लुढ़ककर 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की चमक भी थोड़ी फीकी हुई और इसकी कीमत 315 गिरकर 54,009 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले ट्रेड में चांदी 54,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
गौरतलब है कि इस हफ्ते के शुरुआती 2 दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी देखी गई है और यह 1,702 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, सिल्वर की कीमत पिछले कई दिनों की तरह सपाट बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी आज 18.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा है कि डॉलर में मजबूती और यूएस के आर्थिक आंकड़ों के अनुमान के बीत सोने की कीमत 1700 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई.