Home राष्ट्रीय पीएफ का आने वाला है ब्याज, घर बैठे कैसे चेक करें अपने...

पीएफ का आने वाला है ब्याज, घर बैठे कैसे चेक करें अपने EPF खाते का बैलेंस, क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस?

43
0

ईपीएफओ सदस्यों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. पीएफ का ब्याज जल्द ही लोगों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है. इसमें 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा. इस साल के लिए ईपीएफओ ने 8.1 फीसदी ब्याज तय किया है. हालांकि ये ब्याज दर 40 साल में सबसे कम है.

अगर आपका भी पीएफ अकाउंट है और पैसा आने वाला है तो घर बैठे ही बैलेंस चेक कर सकते हैं. हम यहां ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे बैलेंस चेक कर सकते हैं. योजना के तहत हर महीने आपके वेतन से एक निश्चित राशि काटकर ईपीएफ खाते में ट्रांसफर की जाती है. इस राशि पर ब्याज भी मिलता है.

मिस्ड कॉल देकर पता करें पीएफ बैलेंस
पीएफ का बैलेंस मोबाइल पर मिस्ड कॉल देकर भी जाना जा सकता है. रजिस्टर्ड यूजर अपने यूएएन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके बाद उन्हें पीएफ खाते की शेष राशि के विवरण के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा.

EPFO पोर्टल के जरिये जानिये PF बैलेंस कितना है
1:EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
2: Our Services टैब पर जाएं और For Employees पर क्लिक करें.
3: अब आप ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें और अपना UAN और पासवर्ड एंटर करें
4: स्क्रीन पर आपका पासबुक आ जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here