ईपीएफओ की ओर से जल्द ही आपको खुशखबरी मिल सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) फेस्टिवल सीजन में आपके खाते में संचित राशि का वार्षिक ब्याज जमा करने वाला है. ऐसे में अगर आप ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो आपको अपने सभी खातों को मर्ज करा लेना चाहिए. यानी अगर जहां आप अभी कार्यरत हैं इससे पहले भी कहीं काम किया था तो उस खाते और मौजूदा खाते को एकसाथ जोड़ लें.
आज के दौर में लोग बहुत तेजी से अपनी नौकरियां बदल रहे हैं. नई कंपनी में बिना यूएएन नंबर बदले पीएफ खाता तो चालू रहता है लेकिन पिछले अकाउंट का पैसा नए खाते में नहीं जुड़ पाता है. इससे खाताधारक को ब्याज मिलने के समय नुकसान होता है. इसलिए जरूरी है कि आप पिछले खातों को ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर मर्ज कर लें वरना आपको ब्याज कम मिलेगा. सरकार फिलहाल पीएफ खाते पर 8.1 फीसदी का वार्षिक ब्याज दे रही है
यूएएन करना होगा एक्टिवेट
अगर आप खाता मर्ज करना चाह रहे हैं लेकिन आपका यूएएन एक्टिवेट नहीं है तो सबसे पहले आपको यही काम करना होगा. इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्टिवेट यूएएन टैप पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप यूएएन नंबर, जन्मतिथि और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे. इन स्टेप्स के बाद एक ऑथराइजेशन पिन जेनेरेट होगा. यह पिन एंटर करने के बाद आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा.
कैसे करना है पीएफ खाते को मर्ज?
- पीएफ के पुराने और मौजूदा अकाउंट को मर्ज करने के लिए आपको उसकी ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद सर्विसेज में जाकर वन इंप्लाई-वन ईपीएफ अकाउंट पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसके जरिए ईपीएफ अकाउंट मर्ज होंगे.
- यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद यूएएन और अपनी मौजूदा ईपीएफ अकाउंट आईडी डालें.
- इतना विवरण देने के बाद आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपक पुराना पीएफ अकाउंट दिखने लगेगा.
- पुराना पीएफ अकाउंट दर्ज कर, डेक्लेरेशन को एक्सेप्ट करके सब्मिट कर दें. आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार हो जाएगी.
- इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी का वैरिफिकेशन और होगा कुछ दिन अकाउंट मर्ज हो जाएगा.