Home राष्ट्रीय शेयर मार्केट: भारतीय बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक नीचे, रिकवरी की...

शेयर मार्केट: भारतीय बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक नीचे, रिकवरी की संभावना

35
0

वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में नकारात्मक रुझानों को देखते हुए भारतीय बाजार भी आज गिरकर खुले हैं. सुबह 9:16 बजे BSE सेंसेक्स में 115.33 अंकों यानी 0.20 फीसदी की गिरावट थी और यह 58915.97 पर ट्रेड हो रहा था. इसी समय निफ्टी 50 में 22.80 अंकों की गिरावट देखी गई. यह 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17554.70 के स्तर पर था. निफ्टी बैंक में भी आज हल्की गिरावट है. यह 38637.80 (-0.15 फीसदी) पर ट्रेड हो रहा है.

प्री-ओपनिंग में ही भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी. सुबह 9:02 बजे तक सेंसेक्स 232.61 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 58798.69 के स्तर पर नजर आ रहा था, वहीं, निफ्टी 186.70 अंक यानी 1.06 फीसदी टूटकर 17390.80 के स्तर पर नजर आ रहा है.

मनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए rajeshsatpute.com के राजेश सतपुते ने कहा कि आज बाजार के संकेत कमजोर नजर आ रहें हैं. ऐसे में बाजार में बिकवाली के सौदों पर फोकस करना चाहिए. निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए उन्होंनेन्हों कहा कि निफ्टी फ्यूचर्स में 17600 के नीचे 17700 के स्टॉप लॉस के साथ 17350 और 17000 के लक्ष्य के लिए बिकवाली करनी चाहिए. वहीं, बैंक निफ्टी पर उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में 38700 के नीचे 39000 के स्टॉप लॉस के साथ 38400-38000के लक्ष्य के लिए बिकवाली करनी चाहिए.

आज खुल रहा है Dreamfolks का आईपीओ

एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्री मफोक्ससर्विसेज (Dreamfolks Services) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 24 अगस्त से बोली के लिए खुल चुका है. अगस्त में लॉन्च होने वाला यह दूसरा आईपीओ है. इससे पहले सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का IPO इसी हफ्तेबंद हुआ था. यह आईपीओ शुक्रवार 26 अगस्त तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 308 से 326 रुपये तय किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here