Home राष्ट्रीय DRDO और नौसेना की कामयाबी, जमीन से हवा में मार करने वाली...

DRDO और नौसेना की कामयाबी, जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

44
0

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने मंगलवार को ओडिशा के तट पर चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. मिसाइलों ने सटीकता के साथ प्रहार कियाऔर लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया.

एक तेज गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य के खिलाफ भारतीय नौसेना के जहाज से उड़ान परीक्षण किया गया था. स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी को पकड़ने की क्षमता से लैस मिसाइलों ने उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में कामयाबी हासिल की. वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) सिस्टम को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है.

यह अगस्त में डीआरडीओ द्वारा किया दूसरा सफल परीक्षण है. इससे पहले, 4 अगस्त को महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना द्वारा केके रेंज में मुख्य युद्धक टैंक (एमबीटी) अर्जुन से बख्तरबंद कोर केंद्र और स्कूल के समर्थन से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here