सोने और चांदी के भावों में पिछले कई दिनों से आई सुस्ती टूट नहीं रही है. मंगलवार, 23 अगस्त को भी दोनों कीमती धातुएं मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लाल निशान में कारोबार कर रही हैं. सुबह 10:45 बजे तक सोना 6 रुपये लुढ़ककर कारोबार कर रहा था और चांदी भी 217 रुपये नीचे ट्रेड कर रही थी.
सोने का भाव आज आज भी 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे ही है. 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव (Gold Rate) आज 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 51,157 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. इससे पहले सोने में कारोबार 51,211 रुपये के स्तर पर शुरू हुआ, लेकिन मांग में कमी से जल्द भाव नीचे आ गए. एक बार तो यह 51,150 रुपये प्रति दस ग्राम तक चला गया था.
चांदी में भी गिरावट
मंगलवार को को चांदी में भी गिरावट आई है. समाचार लिखे जाने तक एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव (Silver Rate) 217 रुपये गिरकर 54,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 54,870 रुपये के स्तर पर हुई थी. लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह अपने पिछले बंद भाव से 0.39 फीसदी गिरकर कारोबार करने लगी.
ग्लोबल मार्केट में सोना तेज, चांदी में नरमी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मंगलवार को सोना के भाव ऊंचे हैं लेकिन चांदी का रेट गिर गया है. अमेरिकी बाजार में मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 1,736.55 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.09 फीसदी ज्यादा है. चांदी का हाजिर मूल्य आज 0.27 फीसदी गिरकर 18.91 डॉलर प्रति औंस हो गया है.