Home राष्ट्रीय शेयर मार्केट में दिल खोलकर पैसा लगा रहे हैं विदेशी निवेशक, तीन...

शेयर मार्केट में दिल खोलकर पैसा लगा रहे हैं विदेशी निवेशक, तीन सप्‍ताह में ही ₹44481 करोड़ के शेयर खरीदे

39
0

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) एक बार फिर विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) को लुभाने लगा है. इसका पता अगस्‍त के तीन सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों द्वारा की गई ताबड़तोड़ खरीदारी से चलता है. एनएसडीएल (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 1 अगस्त से 19 अगस्त के बीच इंडियन मार्केट में 44,481 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं. किसी एक महीने में यह विदेशी निवेशकों की इंडियन मार्केट में यह सबसे बड़ी खरीदारी है. इस अवधि में डेट मार्केट (Debt Market) में भी विदेशी निवेशकों ने निवेश किया है, लेकिन वह शेयरों के मुकाबले काफी कम है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में विदेशी निवेशक बिकवाल रहे थे. जुलाई से विदेशी निवेशकों ने खरीदारी शुरू की है. अगस्त में उनकी खरीदारी में तेजी आई. इसका असर शेयर बाजारों पर भी पड़ा. अगस्त में मार्केट में अच्छी तेजी आई है. सेंसेक्स ने 60,000 अंक का स्तर फिर से पार कर लिया है.

जनवरी से जून तक रहे बिकवाली
साल 2022 की शुरुआत से ही बिकवाल बने हुए थे. जनवरी से जून के दौरान विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में 2,17,358 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी. सबसे ज्यादा 50,203 करोड़ रुपये की बिकवाली सिर्फ जून में हुई. इस साल अब तक विदेशी निवेशकों की कुल बिकवाली घटकर 1,67,888 करोड़ रुपये रह गई है. जुलाई में विदेशी निवेशकों ने 4,989 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. वहीं 1 से 19 अगस्त के बीच विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट में करीब 1,674 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

शेयर मार्केट भी चढ़ा
बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 183.37 अंक (0.30 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ है. इसी तरह पिछले सपताह निफ्टी भी 50 60.50 अंक (0.34 फीसदी) की बढ़त के 17,758.5 पर बंद हुआ. पिछले सप्‍ताह के दौरान सेंसेक्‍स 60,000 का आंकड़ा पार किया और निफ्टी भी 18,000 के करीब पहुंच गया. बीएसई मिड-कैप बीते हफ्ते 1 फीसदी चढ़ा. अडानी पावर, आईआरसीटीसी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी में तेजी रही. बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.65 फीसदी मजबूती आई। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, हिंदुस्तान पेट्रो लियम कॉर्पोरेशन और आयशर मोटर्स के शेयर चढ़कर बंद हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here