Home राष्ट्रीय दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में कोलकाता 8वें नंबर, जानिए दिल्ली...

दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में कोलकाता 8वें नंबर, जानिए दिल्ली की रैंकिंग

39
0

शहरों में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर हेल्थ इफ़ेक्ट इंस्टीट्यूट की ओर से जारी नई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली और कोलकाता दुनिया के दो सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैं. दुनियाभर के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में चीन के पांच तो भारत के तीन शहर शामिल हैं. इस रिपोर्ट ने भारत की राजधानी को पीएम 2.5 के कारण प्रति 1 लाख आबादी में 106 मौतों के साथ 6वें स्थान पर रखा गया है. वहीं कोलकाता प्रति 100,000 लोगों में 99 मौतों के साथ 8वें स्थान पर आया है. चीन की राजधानी पीएम 2.5 के कारण होने वाली ऐसी 124 मौत की वजह से पहले स्थान पर है.

इस अध्ययन में कुल 7,000 शहरों को शामिल किया गया था. हालांकि आबादी के अनुसार केवल 106 शहरों को ही रैंकिंग के लिए उपयोगी माना गया. वहीं NO2 एक्सपोज़र के लिहाज से बात करें तो टॉप 20 में एक भी भारतीय शहर शामिल नहीं है. पड़ोसी देश चीन का शंघाई शहर का NO2 औसत एक्सपोज़र को लेकर सबसे बुरा हाल रहा है. इस रिपोर्ट में चिंता की बात यह है कि दुनिया भर में बड़ी संख्या में वैश्विक शहरों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के PM 2.5 और NO2 दोनों के मानदंडों को क्रॉस कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here