Home राष्ट्रीय कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक! बीते 24 घंटे में मिले 9062...

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक! बीते 24 घंटे में मिले 9062 नए केस; 36 की मौत

84
0

कोरोना वायरस के संक्रमण के रफ्तार में थोड़ी कमी आई है. पिछले हफ्ते तक औसतन हर रोज़ 14-15 हज़ार केस आ रहे थे. लेकिन अब ये संख्या 10 हज़ार से नीचे आ गई है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 9062 नए केस आए हैं. जबकि इस दौरान 36 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,05,058 हो गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.49 फीसदी पर पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 836 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 353 कम हैं. जबकि राज्य में संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 80,74,365 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 1,48,174 तक पहुंच गई. मुंबई में 332 नए मामले सामने आए। राज्य में मंगलवार को दोनों मरीजों की मौत भी मुंबई में हुई. राज्य की कोविड-19 मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत थी, जबकि ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत थी. पिछले 24 घंटों में 1,224 मरीजों ने संक्रमण को मात दी, और अब तक राज्य में कुल 79,14,433 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

दिल्ली में संक्रमण दर 19.20 प्रतिशत
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 917 मामले सामने आए और तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 19.20 प्रतिशत दर्ज की गयी. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को आए इन नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,86,739 हो गई और अब तक 26,392 मरीज संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि 917 नए मामले सोमवार को किए गए 4,775 नमूनों के परीक्षण में सामने आए. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में 14.57 फीसदी दैनिक संक्रमण दर के साथ 1,227 मामले दर्ज किए थे, जबकि आठ मरीजों की संक्रमण के मौत हो गई थी.

राजस्थान में भी बढ़ रहे केस
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई वहीं 191 नये मामले सामने आये हैं. सवाई माधोपुर, जयपुर और श्रीगंगानगर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9596 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 191 नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने से राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,02,114 पहुंच गई वहीं वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4131 हो गई है. 191 नये मरीजों में 75 जयपुर में, 27 उदयपुर में, 24 प्रतापगढ़ में 13 अलवर में और 11 जोधपुर के मरीज शामिल हैं.

कोरोना का ग्राफ
बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here