भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) आज एक बार फिर तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 379.43 अंकों की बढ़त के साथ 59,842 पर और निफ्टी 127.10 अंक बढ़कर 17,825 पर बंद हुआ. आज बाजार पॉजिटिव मूड के साथ खुले और अपनी बढ़त को लगातार बनाए रखा. बता दें कि मार्केट आज लंबी छुट्टी के बाद खुला था.
सेंसेक्स आज सुबह 212 अंकों की तेजी के साथ 59,463 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 99 अंक चढ़कर 17,698 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी का रुख बनाए रखा, जिससे दोनों ही एक्सचेंज पर बढ़त दिखी. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स 300 अंकों के उछाल के साथ 59,793 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 अंकों की बढ़त बनाकर 17,750 पर ट्रेडिंग करने लगा.
टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में ग्रासिम, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू, भारती एयरटेल और एसबीआई निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं, एचडीएफसी लाइफ, अडानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति निफ्टी पर टॉप गेनर रहे.
पिछले कारोबारी सत्र में भी तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
भारतीय शेयर बाजार बीते शुक्रवार भी तेजी के साथ बंद हुआ था. सप्ताह के अंतिम दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स 130.18 अंक यानी 0.22 फीसदी बढ़त के साथ 59,462.78 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 39.15 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 17,698.15 के स्तर पर बंद हुआ.
महंगाई में राहत
महंगाई के मोर्चे पर दोहरी राहत मिली है. जुलाई में पहले खुदरा महंगाई नरम पड़ी और अब थोक महंगाई की दर में बड़ी गिरावट आई है. वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर बताया कि जुलाई में थोक मूल्य आधारित सूचकांक (WPI) 13.93 फीसदी रहा. मंत्रालय के अनुसार, इससे पहले जून महीने में थोक महंगाई दर 15.18 फीसदी थी, जबकि मई में यह 15.88 फीसदी थी जिसे बाद में रिवाइज कर 16.63 फीसदी कर दिया गया था. अगर पिछले साल जुलाई की बात करें तो थोक महंगाई की दर 11.57 फीसदी थी. यह लगातार 16वां महीना है जब थोक महंगाई की दर 10 फीसदी से ऊपर बनी हुई है. इससे पहले जुलाई में खुदरा महंगाई की दर भी 7 फीसदी से नीचे आ गई है.