प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आधिकारिक आवास ‘7 लोक कल्याण मार्ग’ पर बर्मिंगम में आयोजित 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात की. पीएम ने इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि आप सभी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर परिवार के सदस्यों के रूप में मेरे आवास पर मुझसे मिलने आए. मैं, अन्य सभी भारतीयों की तरह, आपसे बात करके गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं आप सभी का स्वागत करता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘गर्व की बात है कि आपकी मेहनत और प्रेरणादायी उपलब्धि से देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में, राष्ट्र ने खेल के क्षेत्र में दो प्रमुख उपलब्धियां दर्ज की हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के अलावा देश ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी की. देश ने न केवल सफलतापूर्वक शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी की बल्कि शतरंज में अपनी समृद्ध परंपरा को जारी रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. मैं शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने वाले और पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं.’
पीएम मोदी ने भारतीय दल से कहा, ‘काॅमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले मैंने आपसे कहा था और आपसे एक तरह से वादा किया था कि जब आप वापस आएंगे तो हम एक साथ विजयोत्सव मनाएंगे. मुझे विश्वास था कि आप जीतकर वापस आएंगे. मैंने भी सोचा था कि भले ही मैं कितना भी व्यस्त रहूं, आपसे जरूर मिलूंगा और विजयोत्सव मनाऊंगा. आप सभी तो वहां मुकाबला कर रहे थे, लेकिन यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे. देर रात तक आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नजर थी. बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे.’
हमारे खिलाड़ियों ने कड़ा मुकाबला किया, वह मेडल से कम नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा, ‘इस बार का हमारा जो प्रदर्शन रहा है, उसका ईमानदार आंकलन सिर्फ मेडल की संख्या से संभव नहीं है. हमारे कितने खिलाड़ियों ने इस बार अपने विरोधी को कड़ा मुकाबला किया है. यह भी अपने आप में किसी मेडल से कम नहीं है. जो खेल हमारी ताकत रहे हैं उनको तो हम मजबूत कर ही रहे हैं, हम नए खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. हॉकी में जिस प्रकार हम अपनी लेगेसी को फिर हासिल कर रहे हैं, इसके लिए दोनों टीमों (पुरुष और महिला) के प्रयास, उनकी मेहनत, उनके मिजाज, मैं उसकी बहुत.बहुत सराहना करता हूं.’
अपनी बेटियों के प्रदर्शन से तो पूरा देश उत्साहित है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने महिला खिलाड़ियों की विशेष तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘अपनी बेटियों के प्रदर्शन से तो पूरा देश उत्साहित है. बॉक्सिंग हो, जूडो हो, कुश्ती हो, जिस प्रकार बेटियों ने डॉमिनेट किया, वह अद्भुत है. आप सभी देश को सिर्फ एक मेडल नहीं देते, सेलिब्रेट करने का, गर्व करने का अवसर ही नहीं देते, बल्कि एक भारतए श्रेष्ठ भारत की भावना को भी सशक्त करते हैं. आप खेल में ही नहीं, बाकी क्षेत्रों में भी देश के युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं. आप सभी का जिला, राज्य, भाषा भले कोई भी हो, लेकिन आप भारत के मान, अभिमान के लिए, देश की प्रतिष्ठा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं.’
पीएम बोले- ‘मीट द चैंपियन’ अभियान को आप लोग जारी रखें
पीएम ने सीडब्ल्यूजी 2022 के भारतीय दल से कहा, ‘आपकी भी प्रेरणा शक्ति तिरंगा है, और तिरंगे की ताकत क्या होती है, यह हमने कुछ समय पहले ही यूक्रेन में देखा है. मुझे खुशी है कि खेलो इंडिया के मंच से निकले अनेक खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नए टैलेंट की खोज और उनको पोडियम तक पहुंचाने के हमारे प्रयासों को हमें और तेज करना है. पिछली बार मैंने आपसे देश के 75 स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया था. मीट द चैंपियन अभियान के तहत अनेक साथियों ने व्यस्तताओं के बीच ये काम किया भी है. इस अभियान को आप लोग जारी रखें.’