Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री मोदी ने NTPC की 5,200 करोड़ की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का...

प्रधानमंत्री मोदी ने NTPC की 5,200 करोड़ की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का किया उद्धघाटन

26
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनटीपीसी (NTPC) की 5,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ किया. परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत की प्रगति को गति देने में एनर्जी और पॉवर सेक्टर की बड़ी भूमिका होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि एनर्जी सेक्टर की मजबूती ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है और साथ ही ईज ऑफ लिविंग के लिए भी यह उतना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने आठ साल पहले देश के पावर सेक्टर के हर एक क्षेत्र को मजबूत और ट्रांसफॉर्म करने की जिम्मेदारी उठाई थी.

उन्होंने कहा कि हमने बिजली की व्यवस्था करने के लिए चारों दिशाओं पर एक साथ काम शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा कि कभी भी समस्या का समाधान टालने वाली सोच ठीक नहीं होती और यह भविष्य को अंधकार में ले जाता है. उन्होंने कहा कि जब किसी राज्य का पावर सेक्टर कमजोर होता है तो वह राज्य के भविष्य को अंधकार में धकेल देता है.

बिजली की बर्बादी पर ध्यान दिलाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां बहुत ज्यादा बिजली बर्बाद होती है. पीएम ने कहा कि इस बारे में बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है कि बिजली के डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन के दौरान जो नुकसान होता है उससे बचने के लिए राज्यों आखिर राज्यों में जरूरी निवेश क्यों नहीं होता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here