Home अंतरराष्ट्रीय UK की खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख ने कहा रूस में पुतिन...

UK की खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख ने कहा रूस में पुतिन की जगह लेगा यह अधिकारी

28
0

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ख़राब तबीयत के बीच यू.के. की विदेशी खुफिया सेवा के पूर्व प्रमुख ने रूस के संभावित नए राष्ट्रपति का नाम बताया है. पूर्व-MI6 प्रमुख सर रिचर्ड डियरलोव के मुताबिक रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव रूस के मौजूदा राष्ट्रपति की जगह ले सकते हैं.

सर रिचर्ड डियरलोव ने गुरुवार को जारी वन डिसीजन पॉडकास्ट के एक एपिसोड के दौरान रूस के संभावित नए राष्ट्रपति पर चर्चा की. डियरलोव की टिप्पणी उस समय आई है जब दावा किया जा रहा है कि रुसी राष्ट्रपति का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है.

डियरलोव ने कहा कि निश्चित रूप से निकोलाई पेत्रुशेव रूस के राष्ट्रपति बन सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि लेकिन वह कितने समय तक राजनीतिक रूप से सक्रीय रहते है यह एक दूसरा सवाल होगा.

यूक्रेन रूस युद्ध के बीच में यह अफवाह जोर पकड़ रही है कि 69 वर्षीय पुतिन खराब स्वास्थ्य या किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं. हालांकि रूस ने इन बातों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया है.

कौन है निकोलाई पेत्रुशेव?
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पेत्रुशेव पुतिन के करीबी सहयोगी हैं जिन्होंने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और युद्धग्रस्त देश में रूस के लक्ष्यों को सही ठहराने का प्रयास किया है. पुतिन की ही तरह, पेत्रुशेव भी सोवियत संघ की मुख्य सुरक्षा एजेंसी केजीबी में कार्य कर चुके हैं.

रूस की सरकारी वेबसाइट के अनुसार रूस की सुरक्षा परिषद राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय का एक अलग विभाग है. पेत्रुशेव इसी सुरक्षा परिषद के ही सचिव हैं.

अगर रूस में कोई नया राष्ट्रपति आता है तो वह देश में पुतिन के मजबूत दो दशकों के शासन के बाद सत्ता संभालेगा. रूस के नए कानून के तहत अभी पुतिन दो बार और राष्ट्रपति बन सकते हैं. अगर उनकी सेहत सही रही तो पुतिन रूस की कमान 2036 तक संभाले रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here