Home राष्ट्रीय सस्‍ता हुआ मकान बनाना! देश में घटे सरिया के दाम, जानिए देश...

सस्‍ता हुआ मकान बनाना! देश में घटे सरिया के दाम, जानिए देश के किस शहर में क्‍या है रेट

27
0

अगर आपको भी घर बनाना है तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. घर निर्माण सामग्री के दामों में अब काफी कमी आई है. सरिया की कीमत में सबसे ज्‍यादा गिरावट आई है. दो सप्‍ताह में सरिया के रेट 4,500 रुपये प्रति टन तक टूट चुके हैं. इस साल मार्च और अप्रैल में सरिया के दाम आसमान पर पहुंच गए थे. देश के कई हिस्‍सों में सरिया 85 रुपये प्रति टन तक मिलने लगा था. अब इसका दाम गिरकर अधिकतम 59,000 रुपये रह गया है.

मानसून की एंट्री के साथ ही देश में निर्माण कार्य धीमा हो जाता है. बारिश के कारण निर्माण कार्य थमने से निर्माण सामग्रियों की मांग भी घट गई. इससे उनके भाव टूटने लगे हैं. सरिया के साथ ही सीमेंट और बजरी, क्रैशर जैसी अन्‍य निर्माण सामग्रियों के दामों में भी कमी आई है.

 

85 हजार हो गया था सरिया का रेट
आपको बता दें कि देश में सरिये के भाव अप्रैल महीने में उच्चतम स्तर पर पहुंए गए थे और देश के कई शहरों में सरिया का भाव 85 हजार रुपये प्रति टन हो गया था. फिर जून में कीमतों में भारी गिरावट आई और रेट 45 हजार रुपये प्रति टन हो गए. जून अंत में फिर से सरिया के रेट चढ़ने शुरू हुए. इसके बाद 10 जुलाई के बाद सरिया के दामों में फिर गिरावट शुरू हुई और तब से अब तक दाम करीब 4500 रुपये प्रति टन तक गिर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here