Home राष्ट्रीय सोना-चांदी और सस्ता हुआ, गोल्ड 51 हजार के नीचे जाने को तैयार,...

सोना-चांदी और सस्ता हुआ, गोल्ड 51 हजार के नीचे जाने को तैयार, चेक करिए लेटेस्ट रेट

28
0

सोना और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज मंगलवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में सोना 28 रुपये की गिरावट के साथ 51,192 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 203 रुपये की गिरावट के साथ 55,297 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्ती के साथ 1,727 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी बिना किसी घट-बढ़ के 18.64 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.

क्यों गिर रहा सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट (जिंस) दिलीप परमार ने कहा,‘‘अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में नरमी से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 28 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट रही.’’ दरअसल, अमेरिका के 10 साल का बॉन्‍ड यील्‍ड अभी काफी ज्‍यादा है, जबकि डॉलर दो दशक शीर्ष पर है और दोनों ही कारण सोने की कीमतों पर दबाव बना रहे हैं. यही कारण है कि फिलहाल सोने की कीमतों में खास उछाल नहीं दिखेगा.

कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 55 फीसदी बढ़ा
गौरतलब है कि जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बताया कि रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here