Home राष्ट्रीय पिछले साल जुलाई में 48 रुपये पर ट्रेड करने वाला शेयर आज...

पिछले साल जुलाई में 48 रुपये पर ट्रेड करने वाला शेयर आज 400 रुपये के पास पहुंचा, 2 दिन में 44 फीसदी चढ़ा

25
0

. नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (KMEW) का शेयर सोमवार को बीएसई पर 20 फीसदी के उछाल के साथ 392.40 रुपये पर पहुंच गया. यह कंपनी का 52 हफ्तों का हाई है. शिपिंग कंपनी के शेयरों में पिछले दो कारोबारी दिनों में 44 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, सेंसेक्स आज 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस शेयर ने आईपीओ के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और केवल इस साल में ही यह 160 फीसदी ऊपर जा चुका है.

कंपनी का आईपीओ पिछले साल आया था और बीएसई पर शेयर 22 मार्च, 2021 को लिस्ट हुआ था. कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस से 37 प्रतिशत ऊपर अलॉट हुए थे. आईपीओ 09 मार्च 2021 को कंपनी का आईपीओ आया था और 12 मार्च तक सब्सक्रिप्श के लिए खुला था. इसका आईपीओ प्राइस 37 रुपये था. आज यह अपने आईपीओ प्राइस से 961% ऊपर है.

शेयर प्राइस हिस्ट्री

कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री देखें तो पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर करीब 50 फीसदी ऊपर चढ़ा है. वहीं, 1 साल में इसमें 716 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस साल के पहले कारोबारी दिन इस शेयर की कीमत 150 रुपये थी. वहीं. सोमवार को यह शेयर बीएसई पर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में इस एक शेयर की कीमत केवल 48 रुपये थी.

कंपनी का कारोबार

बता दें कि KMEW को भारत सरकार और प्राइवेट प्लेयर्स के लिए समुद्री शिल्प के स्वामित्व और संचालन के लिए साल 2015 में शामिल किया गया था. कंपनी विभिन्न बंदरगाहों पर ड्रेजिंग सहित समुद्री इंजीनियरिंग के कई समाधान प्रदान करती है. साथ ही नौसेना और व्यापारी जहाजों की मरम्मत सेवाएं प्रदान करती है. यह जहाजों के रखरखाव और संचालन के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करती है.

एसएमई प्लेटफॉर्म पर कारोबार

यह शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कारोबार कर रहा है. एक्सचेंज का एसएमई प्लेटफॉर्म हाई विकास क्षमता वाली छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए है. एक्सचेंज का एसएमई प्लेटफॉर्म उन एसएमई के लिए खुला है जिनकी इश्यू के बाद की चुकता पूंजी 25 करोड़ रुपये से कम या उसके बराबर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here