भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,528 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,83,062 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,654 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,785 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,654 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 610 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है. देश में अभी तक 4 करोड़ 31 लाख 13 हजार 623 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 16113 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 25 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.
देश में अभी तक कोरोना वायरस के चलते 5 लाख 25 हजार 785 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 फीसदी है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.57 फीसदी है. देश में अभी तक 87.01 करोड़ लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 4,68,350 सैंपल की टेस्टिंग हुई. पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,449 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,72,307 हो गयी है. छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21,282 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29,583 है जबकि 20,21,442 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.