आज सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी तेजी देखने को मिली. ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही. सुबह तेजी के साथ खुले बाजार लगातार ऊपर चढ़ते रहते. दिन में एक बार भी इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 760.37 अंक की तेजी के साथ 54521.15 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने 229.30 की बड़ी बढ़त के साथ 16278.50 पर क्लोजिंग दी. बैंक निफ्टी में भी हरियाली छाई रही और ये 676.05 अंकों की बढ़त के साथ 35358.70 पर क्लोज हुआ.
आज दिन के कारोबार में निफ्टी 50 के लगभग 40 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. आईटी शेयरों में कई दिनों की बिकवाली के बाद आज रौनक दिखी. इंडेक्स को ऊपर ले जाने में आज आईटी शेयरों का सबसे बड़ा योगदान रहा. बैंक निफ्टी में एचडीएफसी बैंक को छोड़कर लगभग सभी बैंक तेजी में दिखे. भारतीय रुपया आज डॉलर के मुकाबले 79.97 के रिकॉर्ड लेवल पर क्लोज हुआ. शुक्रवार को ये 79.87 पर बंद हुआ था.
आज सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी तेजी देखने को मिली. ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही. सुबह तेजी के साथ खुले बाजार लगातार ऊपर चढ़ते रहते. दिन में एक बार भी इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 760.37 अंक की तेजी के साथ 54521.15 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने 229.30 की बड़ी बढ़त के साथ 16278.50 पर क्लोजिंग दी. बैंक निफ्टी में भी हरियाली छाई रही और ये 676.05 अंकों की बढ़त के साथ 35358.70 पर क्लोज हुआ.
आज दिन के कारोबार में निफ्टी 50 के लगभग 40 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. आईटी शेयरों में कई दिनों की बिकवाली के बाद आज रौनक दिखी. इंडेक्स को ऊपर ले जाने में आज आईटी शेयरों का सबसे बड़ा योगदान रहा. बैंक निफ्टी में एचडीएफसी बैंक को छोड़कर लगभग सभी बैंक तेजी में दिखे. भारतीय रुपया आज डॉलर के मुकाबले 79.97 के रिकॉर्ड लेवल पर क्लोज हुआ. शुक्रवार को ये 79.87 पर बंद हुआ था.
क्रूड
क्रूड ऑयल आज ऑयल में तेजी देखने मिली. दिन के कारोबार में यह 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 103 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा था. सीएनबीसी आवाज के मुताबिक, बाइडेन के सऊदी दौरे के बाद भी क्रूड प्रोडक्शन को लेकर कुछ क्लियर कट रास्ता निकलता नहीं दिखा. विदेशी निवेशकों की बिकवाली लगातार जारी है. जुलाई में भी एफपीआई ने अब तक 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की फंड निकासी की है. बिकवाली का यह लगातार 9वां महीना है.