कॉमर्स मिनिस्ट्री द्वारा जारी आज, 14 जुलाई को, जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, जून के महीने में देश में थोक महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है. यह पिछले महीने अर्थात मई के 15.88 फीसदी से घटकर इस महीने 15.18 पर आ गई है. अच्छी बात यह है कि ये दर अनुमान से कम रही है. पिछले साल जून 2021 में यह 12.07 थी.
इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) 15.50 फीसदी रह सकती है. इस दर में गिरावट भले ही कम दिख रही है, लेकिन यह भी राहत की खबर है. इससे संभावना बनती है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा महंगाई पर लगाम कसने के किए जा रहे उपाय कारगर साबित हो रहे हैं और भविष्य में यह दर और गिर सकती है. एक चिंता की बात यह भी है कि पिछले 15 महीनों से यह दर डबल डिजिट में बनी हुई है.
फ्यूल और पावर की WPI भी गिरी
मनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, जून 2022 में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई मई के 10.89 फीसदी से बढ़कर अब 12.41 फीसदी पर आ गई है. वहीं, Primary Articles की WPI मई के 19.71 फीसदी से घटकर 19.22 फीसदी पर रही है. जून में फ्यूल एंड पावर की WPI मई के 40.62 फीसदी से घटकर 40.38 फीसदी पर रही है. वहीं, रेडिमेड प्रोडक्ट्स की WPI 10.11 फीसदी से घटकर 9.19 फीसदी पर रही है.
सब्जियों की दर बढ़ी, अंडे व मास की घटी
जून 2022 में सब्जियों की थोक महंगाई मई के 56.36 फीसदी से बढ़कर 56.75 फीसदी पर पहुंच गई है. अंडे, मांस की WPI मई के 7.78 फीसदी से घटकर 7.24 फीसदी पर रही है. जून में प्याज की WPI मई के -20.40 फीसदी से घटकर -31.54 फीसदी पर रही है. वहीं, आलू की WPI 24.83 फीसदी से बढ़कर 39.38 फीसदी पर रही है.