भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने पिछले सप्ताह की लगातार बढ़त का मोमेंटम खो दिया है और इस सप्ताह मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स ने 175 अंकों और निफ्टी ने 90 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 508 अंकों (0.94 फीसदी) के नुकसान के साथ 53886.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 157.70 अंकों (0.97 फीसदी) की गिरावट के साथ 16058.30 के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते लगातार दूसरी बार बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है. आज सर्वाधिक गिरावट बैंकिंग व फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली जबकि एनर्जी शेयरों का प्रदर्शन ठीक रहा. बता दें कि आज केवल पावर सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए.
टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में श्रीराम सीमेंट, एनटीपीसी, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स और हीरोमोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, श्रीराम सीमेंट, एनटीपीसी, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स और हीरोमोटोकॉर्प
आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, बीपीसीएल और नैस्ले इंडिया टॉप लूजर रहे.
सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र यानी सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 54,395.23 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 4.60 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 16,216.00 के स्तर पर बंद हुआ था.
एशियाई बाजारों में भी गिरावट
एशिया के ज्यादातर स्टॉक मार्केट में आज गिरावट देखने को मिली. सिंगापुर का स्टॉक एक्सचेंज शुरुआत में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था हालांकि अंत में थोड़ी तेजी के साथ 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. जबकि जापान का निक्केई 1.77 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा ताइवान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली.. चीन के शंघाई कंपोजिट पर भी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
L&T देगी डिविडेंड
निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) लिमिटेड ने 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 22 रुपये के प्रस्तावित 1,100 प्रतिशत लाभांश के लिए 22 जुलाई 2022 की रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है. यदि लाभांश को AGM में अनुमोदित किया जाता है, तो 8 अगस्त 2022 को या उससे पहले इसका भुगतान किया जाएगा.