Home राष्ट्रीय क्रूड का भाव घटकर 111 डॉलर पर आया…कितना सस्‍ता हुआ आज पेट्रोल-डीजल...

क्रूड का भाव घटकर 111 डॉलर पर आया…कितना सस्‍ता हुआ आज पेट्रोल-डीजल का रेट

26
0

तेल उत्‍पादक देशों के संगठन ओपेक ने सप्‍लाई बढ़ाने का संकेत दिया है, साथ ही ग्‍लोबल इकॉनमी में मंदी आने की आशंका से ईंधन की खपत घटने का अनुमान है. इन कारणों की वजह से ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल का भाव गिरकर 111 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है.

सरकारी तेल कंपनियों ने इस बीच शनिवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्‍ली में अब भी पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर बिक रहा है. सरकारी रिफाइनरी कंपनियों को रूस से सस्‍ता तेल मिल रहा है. यही कारण है कि 6 अप्रैल के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here