कोविड-19 संबंधी प्रतिबंध हटने के बाद अब एविएशन सेक्टर के अच्छे दिन फिर से लौट आए हैं. निजी एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट ने टिकट बुक कराने पर फ्री सीट सेलेक्शन और कॉप्लिमेंटरी मील मुहैया कराने की घोषणा की है. यह सुविधा मंगलवार और बुधवार को टिकट बुक कराने पर मिलेगी.
कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट कर कहा, “मंगलवार और बुधवार पहले से बेहतर हो गए हैं. हफ्ते के ये दो दिन अब यात्रा करने के लिए पहले से फायदेमंद होने वाले हैं. इन दिनों पर फ्लाइट बुकिंग पर यात्रियों को ढेर सारे फायदे मिलेंगे. यात्रियों को फ्री सीट सेलेक्शन, फ्री मील, अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग, कॉम्पलिमेंटरी फूड और कन्फेशनरी हैम्पर मिलेगा.
कब उठा सकते हैं फायदा
गो फर्स्ट एयर ने बताया है कि यात्री इस ऑफर का फायदा 28 सितंबर तक यात्रा कर उठा सकते हैं. एयरलाइन ने कहा है कि 2 जून से लेकर 25 सितंबर तक की बुकिंग पीरियड में 7 जून से लेकर 28 सितंबर तक के फ्लाइट टिकट पर यह फायदा मिलेगा.
किन बातों का रखना है ध्यान
गो फर्स्ट एयर ने बताया है कि यह सुविधा केवल गो फर्स्ट की वेबसाइट से बुक की गई फ्लाइट टिकट पर ही मिलेगी. अगर आप मोबाइल ऐप से बुकिंग करते हैं तो यह ऑफर नहीं मिलेगा. फ्री मील में यात्री को एक सैंडविच और एक ड्रिंक शामिल होगी. यह ऑफर केवल घरेलू उड़ानों पर ही लागू होगा.