अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि अमेरिका की विकास दर 2022 और 2023 में धीमी होगी लेकिन देश ‘मंदी को छूकर निकल जाएगा’. इसका मतलब है कि यूएस मंदी की चपेट में आने से बच जएगा. हालांकि, आईएमएफ ने यह भी चेतावनी दी है कि यूएस के लिए मंदी से बचने की राह धीरे-धीरे संकरी होती जा रही है.
बकौल आईएमएफ, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में आ रही परेशानियां और घरेलू श्रम की कमी मंदी को रोकने के लिए नीतिगत सुधारों की राह में रुकावट बनेंगे. इसके अलावा आईएमएफ ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध अनिश्चितताओं को और बढ़ा रहा है.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीमी होगी
आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने कहा कि जून फेडरल ओपल मार्केट कमिटी बैठक में तय की गई नीतियों और वित्तीय घाटे में संभावित कमी को देखते हुए आईएमएफ का अनुमान है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीमी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि यूएस का मंदी से बचना का रास्ता बहुत सिकुड़ता जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों की अनिश्चितता की ओर भी ध्यान देने को कहा.