अमेरिका, मेक्सिको में आए शक्तिशाली भूकंप में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है, तथा दर्जनों इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं, अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 7.1 रिक्टर पैमाने पर मापी गयी है। एजेंसी के अनुसार इस आपदा में अब तक 224 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, बताया जा रहा है कि भूकंप के दौरान एक बिल्डिंग गिर गई, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत मलबे में दबने के कारण हुई। भूकंप के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए, भूगर्भ में होने वाली हलचल पर नज़र रखने वाली संस्था “सेंटर ऑफ़ इंस्ट्रूमेन्टेशन एंड सिस्मिक रिकॉर्ड (सी.आई.आर.ई.एस)” के अधिकारी का कहना है, सही समय पर रेडियो, टेलीविज़न और लाउडस्पीकर के ज़रिए भूकंप की चेतावनी जारी की गई थी, परन्तु मेक्सिको सिटी की रोमा कॉलोनी में रहने वाली रोबर्टो रेन्टेरिया ने मीडिया को बताया कि इमारतों के गिरने की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि भूकंप अलार्म काफी देर में सुनाई दिया। झटके इतने तेज थे कि 2 करोड़ की आबादी वाला यह शहर अब भी घबराया हुआ है। इससे पहले 1985 में इसी दिन एक विनाशकारी भूकंप आया था, उस वक्त आया भूकंप भी अपने साथ भयंकर त्रासदी लेकर आया जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवां दी, भूकंप के बाद दर्जनों बिल्डिगों के गिरने की खबर है, ये बिल्डिंग्स मेक्सिको सिटी के जनसंख्या वाले इलाकों में स्थित है, जिन इलाकों से नुकसान की खबरें आ रही हैं, वहां पर एजेंसी ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। मेक्सिको की एक 52 साल की महिला ने बताया, मैं बेहद डरी हुई हूं, मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूँ। यह बिल्कुल 1985 की भयानक रात जैसा था।’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी इस आपदा पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, “हम आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे”।