Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उद्यमियों के लिए कार्यशाला आयोजित।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उद्यमियों के लिए कार्यशाला आयोजित।

263
0

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा व्यापार-व्यवसाय के माध्यम से महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय सहित राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य और उद्योग विभाग तथा राज्य महिला कोष के अधिकारी कार्यशाला में उपस्थित थे। उन्होंने महिलाओं को स्व-रोजगार के लिए उद्योग शुरू करने में आने वाली समस्याओं और उन्हें हल करने के उपायों की जानकारी दी, विभिन्न बैंकों की ऋण योजनाओं सहित छत्तीसगढ़ सरकार की उद्योग नीति में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला गया। कई महिला उद्यमियों ने कारोबार के क्षेत्र में अपनी सफलता की जानकारी दी गई। आयोग के सचिव श्री आर.जे. कुशवाहा ने भी उदगार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here