Home राष्ट्रीय Post Office की बेस्ट सेविंग स्कीम, यहां निवेश करके रिटर्न भी ज्यादा...

Post Office की बेस्ट सेविंग स्कीम, यहां निवेश करके रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा और पैसा भी सुरक्षित रहेगा

19
0

आम आदमी पैसा जब निवेश करता है तो वह रिटर्न से ज्यादा सेफ्टी को प्राथमिकता देता है. ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में ज्यादा रिटर्न और सुरक्षा दोनों मिलते हैं. अगर आप भी अपना और अपने परिवार के फ्यूचर को सुरक्षित करना चाहते हैं तो हम आपको Post Office की बेस्ट स्कीम के बारे में यहां बताएंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में…

पोस्‍ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट, टाइम डिपॉजिट (TD) अकाउंट से लेकर SCSS, PPF, KVP, NSC, MIS और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSY) तक खुलवाए जा सकते हैं.

मासिक आय योजना (MIS)
मासिक आय योजना (MIS) केन्द्रीय संचार मंत्रालय के तहत चलाई जाने वाली एक निवेश योजना है. अगर आप जरूरी खर्च के लिए हर महीने निश्चित रकम चाहते हैं तो भी डाकघर मासिक आय योजना आपके लिए सही विकल्प है. डाकघर मासिक आय योजना (पीओएमआईएस) में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. पोस्‍ट ऑफिस MIS में मिनिमम 1000 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है. इसमें आपकी पूंजी सुरक्षित रहती है. साथ ही डेट इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलता है.

सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS)
इस स्‍कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. SCSS पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. इस अकाउंट में केवल एक ही बार निवेश किया जा सकता है, जो मिनिमम 1000 रुपये से लेकर मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक है. SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है.

5 साल वाला रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
पोस्‍ट ऑफिस में मिनिमम 100 रुपये प्रति माह के इन्‍स्‍टॉलमेंट पर RD खुल जाती है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. पोस्‍ट ऑफिस RD पर मौजूदा ब्याज दर 5.8 फीसदी सालाना है. अकाउंट सिंगल या ज्वॉइंट में, 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के नाम खुलवा सकते हैं. अगर इसे माह की 15 तारीख से पहले खुलवाया है तो हर महीने की 15 तारीख से पहले आपका मंथली इन्‍स्‍टॉलमेंट इसमें डिपॉजिट हो जाना चाहिए.

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD)
पोस्‍ट ऑफिस में 1 साल से 5 साल तक की TD खुलवा सकते हैं. अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपये में खुलवाया जा सकता है, मैक्सिमम लिमिट नहीं है. पोस्‍ट ऑफिस TD पर मौजूदा ब्याज दर 5.5 फीसदी से 6.7 फीसदी सालाना तक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here