Home राष्ट्रीय फिर डराने लगा कोरोना, देश में पिछले 24 घंटों में 8329 नए...

फिर डराने लगा कोरोना, देश में पिछले 24 घंटों में 8329 नए केस, एक दिन पहले से 9.8% ज्यादा

29
0

देश में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,329 नए केस सामने आए, जबकि 10 मौतें दर्ज की गई हैं. एक दिन पहले के मुकाबले नए केसों की संख्या 9.8 फीसदी ज्यादा है. इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 4216 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.41 प्रतिशत है. भारत में कुल केस लोड 4,32,13,435 है.

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 4,103 की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी महाराष्ट्र में देखी गई है. यहां सक्रिय केसों में 1758 का इजाफा हुआ है. दूसरे नंबर पर केरल है, जहां 1109 एक्टिव केस बढ़े हैं. इसके बाद कर्नाटक में 297 और दिल्ली में 234 के अलावा बाकी राज्यों में आंकड़ा दहाई के अंकों में है.

कोरोना के मामले में भारत की रिकवरी दर 98.69% है. पिछले 24 घंटों में कुल 4,216 मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक देश में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 4,26,48,308 हो गई है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1323 लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए, उसके बाद केरल में 1301, दिल्ली में 419 और हरियाणा-महाराष्ट्र में 228-228 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की. कोरोना से मौतों की बात करें तो सरकारी रिकॉर्ड में वैसे तो 10 मौतें दर्ज की गई हैं, लेकिन इनमें से 5 ही पिछले 24 घंटों के अंदर हुईं. दिल्ली में 2 लोगों की जान कोरोना का वजह से गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here