Home राष्ट्रीय पहली वर्षगांठ पर फिर ‘अटका’ इनकम टैक्स पोर्टल, विभाग ने इंफोसिस से...

पहली वर्षगांठ पर फिर ‘अटका’ इनकम टैक्स पोर्टल, विभाग ने इंफोसिस से कहा- जल्दी ठीक करें

27
0

कई यूजर्स द्वारा आयकर विभाग के पोर्टल के इस्तेमाल के दौरान आई तकनीकी समस्याओं का संज्ञान लिया है. विभाग ने आईटी कंपनी इंफोसिस को ई-फाइलिंग पोर्टल में ‘सर्च’ ऑप्शन में आ रही समस्या को जल्दी दूर करने का निर्देश दिया है. विभाग का कहना है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराए जाने की कोशिश है.

मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि आज भी पोर्टल में सेंधमारी की शिकायत मिलीं. यह मामला पोर्टल के शुरुआत की पहली वर्षगांठ पर सामने आया. विभाग ने कहा कि इंफोसिस प्राथमिकता के आधार पर इसे ठीक कर रही है.

विभाग ने ट्विटर पर क्या लिखा
खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है कि ई-फाइलिंग वेबसाइट के ‘सर्च’ ऑप्शन में समस्या हमारे संज्ञान में आई है. आयकर विभाग ने इंफोसिस को जांच करने का निर्देश दिया है. विभाग ने कहा है कि इसे प्राथमिकता के आधार पर इसे ठीक किया जा रहा है. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि पोर्टल पर डेटा में कोई सेंध नहीं लगी है. किसी तरह का कोई डेटा ब्रीच नहीं हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here