Home राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार, आईएमएफ में रखा देश...

विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार, आईएमएफ में रखा देश का पैसा भी बढ़ा, पढ़िए डिटेल रिपोर्ट

28
0

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. 27 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार यह वृद्धि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में हुई बढ़ोतरी के कारण हुई है. इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार 4.230 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर हो गया था.

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का कारण फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में वृद्धि होना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक है. आंकड़ों के अनुसार फॉरेन करेंसी एसेट (एफसीए) 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 536.988 अरब डॉलर हो गयी.

गोल्ड रिजर्व का मूल्य भी बढ़ा
डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली एफसीए में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है. आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 9.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.917 अरब डॉलर हो गया. इसके पिछले सप्ताह में भी गोल्ड रिजर्व का मूल्य बढ़ा था. तब यह 25.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.823 अरब डॉलर हो गया.

एसडीआर भी बढ़ा
समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 13.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.438 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 1.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.019 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here