Home राष्ट्रीय सेंसेक्स 49 अंक फिसला, 16600 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

सेंसेक्स 49 अंक फिसला, 16600 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

28
0

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक की तेजी लेते हुए 56,318 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) के निफ्टी ने 144 अंक उछलकर 16,772 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 48.88 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 55,769.23 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 43.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की टूटकर 16,584.30 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप लूजर और गेनर
शुक्रवार के कारोबार में Reilance Industries, Infosys, L&T, HCL Technologies और Sun Pharma निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं UltraTech Cement, Maruti Suzuki, NTPC, Bajaj Finserv, IndusInd Bank और Axis Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

गुरुवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले सत्र में यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 436.94 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 55,818.11 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 105.25 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 16,628.00 के स्तर पर बंद हुआ था.

स्विगी वन के मेंबर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी लाई 3 नए बेनिफिट्स
ऑनलाइन फूड ऑर्डर प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने गुरुवार को अपने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम स्विगी वन (Swiggy One) की सदस्यता लेने वाले यूजर्स के लिए तीन नए बेनेफिट का ऐलान किया. कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा, ‘‘इस प्रोग्राम से जुड़े सदस्यों को 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी रेस्टोरेंट से कम से कम 149 रुपये वाले आर्डर की फ्री में अनलिमिटेड डिलीवरी मिलेगी.’’ कंपनी ने कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पर सदस्य विशेष पेशकश के तहत 1000 से अधिक प्रोडक्ट्स पर और अब अधिक पैसे बचा सकते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here