Home राष्ट्रीय सरकारी बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें कितना...

सरकारी बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें कितना होगा फायदा

26
0

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) में पिछले महीने बढ़ोतरी की थी. रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.40 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद एक ओर जहां लोन पर ब्याज दर बढ़ रहा है, वहीं बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में अब सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.

1 जून, 2022 से प्रभावी हो गई हैं नई ब्याज दरें
इंडियन बैंक (Indian Bank) ने विभिन्न टेन्योर के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. नई ब्याज दरें 2.80 फीसदी से 5.35 फीसदी के रेंज में हैं. नई ब्याज दरें 1 जून, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच टर्म डिपॉजिट के लिए, ब्याज दर केवल एक टेन्योर के लिए बढ़ाई गई है. इसके तहत 181 दिन से लेकर 9 महीने से कम टेन्योर पर बैंक 3.9 फीसदी ब्याज देगा.

 

अब कितना मिलेगा ब्याज
बैंक 29 दिनों से कम की टर्म डिपॉजिट के लिए अपनी पुरानी ब्याज दरों को बनाए रखेगा. 30 से 45 दिनों के लिए जमा राशि में 20 बेसिस प्वाइंट्स यानी 2.80 फीसदी से बढ़कर 3.00 फीसदी कर दी गई है. 46 दिन से लेकर 90 दिन की जमा पर 3.25 फीसदी की ब्याज दर जारी रहेगी, जबकि 91 दिन से 130 दिन की जमा राशि में 15 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि  के बाद 3.50 फीसदी हो गई गई है. 121 से 180 दिनों के बीच की अवधि के लिए जमा पर 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो 25 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि है.

 

1 साल के डिपॉजिट्स पर मिलेगा 5.10 फीसदी ब्‍याज
181 दिनों से लेकर एक साल से कम की किसी भी अवधि की जमा पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 1 साल के टर्म डिपॉजिट पर अब 5.10 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. एक साल से अधिक लेकिन दो साल से कम अवधि की जमा पर अब ब्याज दर 5.20 फीसदी होगी. 2 साल से लेकर 3 साल से कम के टर्म डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here