Home राष्ट्रीय IRCTC का मुनाफा चौथी तिमाही में दोगुना हुआ, शेयरों में दिखी तेजी,...

IRCTC का मुनाफा चौथी तिमाही में दोगुना हुआ, शेयरों में दिखी तेजी, अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें

19
0

IRCTC का चौथी तिमाही का रिजल्ट काफी बेहतर रहा है. जनवरी-मार्च 2022 की अवधि में आईआरसीटीसी का मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 214 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 104 करोड़ रुपए था. बीती तिमाही में कंपनी की आमदनी 690.9 करोड़ रुपए थी. वहीं पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 338.7 करोड़ रुपए था.

EBITDA के मामले में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. सालाना आधार कंपनी का EBITDA 92 फीसदी बढ़कर 278.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में EBITDA 145 करोड़ रुपए था. कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 1.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की भी घोषणा की है.

व्यावसायिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर
आईआरसीटीसी का रेवेन्यू इंटरनेट टिकटिंग से 38% बढ़कर 292 करोड़ हो गया, जबकि टूरिज्म सेगमेंट से यह 74% बढ़कर 54 करोड़ हो गया. आईआरसीटीसी ने कहा कि कोविड प्रतिबंधों को हटाने के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर आ रही हैं.

पिछले कुछ दिनों से तेजी
पिछले चार सत्रों से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है और करीब 10 फीसदी तक चढ़ा है. अब आगे इस स्टॉक का प्रदर्शन कैसा रहेगा इस पर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी-अपनी राय दी है. ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलधार ने इस स्टॉक पर अपनी होल्ड रेटिंग बनाए रखी है

एक साल में 82 फीसदी भागा
आईआरसीटीसी का शेयर पिछले एक साल में 82 फीसदी भागा है. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से इसमें तेजी देखने को मिल रही है. आज बुधवार को कंपनी के शेयर .70 प्रतिशत यानी 4.85 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 687.80 पर क्लोज हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here