Home राष्ट्रीय कोरोना संक्रमण में फिर से इज़ाफ़ा, एक दिन में बढ़े करीब 27%...

कोरोना संक्रमण में फिर से इज़ाफ़ा, एक दिन में बढ़े करीब 27% नए केस; 17 की मौत

34
0

भारत में कोरोना के नए केस में एक बार फिर से इज़ाफा हुआ है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2124 नए मरीज़ मिले हैं. जबकि इस दौरान 17 मरीज़ों की मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार को 1675 केस आए थे. यानी कुल आंकड़ों में करीब 27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. एक्टिव केस की संख्या अब 14,971 पर पहुंच गई है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.46% पर पहुंच गई है.

मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 218 नए मामले आए जो एक दिन पहले के 150 मामलों से अधिक है. इसके साथ ही महानगर में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,63,276 हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या 19,566 पर स्थिर है. कोविड-19 के 218 नए मरीजों में से 201 बिना लक्षण वाले हैं. वहीं,17 मरीजों का अस्पताल इलाज में चल रहा है जिनमें से किसी को भी ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है.

दिल्ली में बढ़ रहे हैं केस
दिल्ली में एक बार फिर से केस बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को यहां कोरोना संक्रमण के 418 नए मामले सामने आए. यहां पॉजिटिविटी रेट 2.27% पर पहुंच गई है. सोमवार को यहां 268 नए केस आए थे. जबकि रविवार को यहां 365 मरीज मिले थे. मंगलवार को कुल 18451 कोरोना टेस्ट किए गए.

महाराष्ट्र में भी बढ़ा खतरा
महाराष्ट्र में भी केस बढ़ें हैं. सोमवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 338 नए मरीज़ मिले. ये 9 मार्च के बाद सबसे ज्यादा केस हैं. अबतक 77,33,176 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की मौजूदा संख्या 1978 है. राज्य में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.87 फीसदी है.

80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को टीके
इस बीच वैक्सीन के मोर्चे पर भी देश के लिए अच्छी खबर है. अब तक 15 से 18 साल के आयुवर्ग के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोविडरोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ये जानकारी दी. भारत में कोविडरोधी टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या 192.52 करोड़ से अधिक थी. देश में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च को शुरू किया गया था और अब तक इस आयु वर्ग के 3 करोड़ 30 लाख से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here