ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान अक्सर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इसकी वजह से ट्रेनों में लंबी वेटिंग भी हो जाती है. इसके मद्देनजर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए मौजूदा ट्रेनों में स्थाई/ अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच बढ़ाने की व्यवस्था भी करता है. इस दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से बड़ा फैसला लिया है.
रेलवे जोन की तरफ से 21 जोड़ी ट्रेनों में स्थाई कोच जोड़ने का निर्णय लिया है जिससे कि यात्रियों की वेटिंग को कम करने के साथ-साथ उनको ज्यादा बर्थ की सुविधा दी जा सकेगी. इन कोच में थर्ड एसी के अलावा द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान के कोच प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन 21 जोड़ी यानी 42 ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थाई कोच जुड़ने से राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, असम, ओडिसा आदि राज्यों का सफर करने वाले यात्रियों का सफर आसान बन सकेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के मुताबिक रेलवे ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 21 जोड़ी रेलसेवाओं में स्थाई तौर पर 27 कोचों की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है. इसके बाद निम्न ट्रेनों में यह सुविधा निम्नानुसार लागू की जाएगी:-
1. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से दिनांक 04.06.22 से एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 06.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
2. गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी -शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से दिनांक 04.06.22 से एवं शालीमार से दिनांक 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
3. गाडी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से दिनांक 02.06.22 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
4. गाडी संख्या 19615/19616, उदयुपर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से दिनांक 06.06.22 से एवं कामाख्या से दिनांक 09.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
5. गाडी संख्या 12991/12992, उदयुपर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
6. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 06.06.22 से एवं कोलकाता से दिनांक 09.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
7. गाडी संख्या 19715/19716, जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ) -जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 01.06.22 से एवं गोमतीनगर से दिनांक 02.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
8. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 01.06.22 से एवं इंदौर से दिनांक 04.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
9. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से दिनांक 02.06.22 से एवं जोधपुर से दिनांक 03.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
10. गाडी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस में बाडमेर से दिनांक 02.06.22 से एवं यशवन्तपुर से दिनांक 06.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
11. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 02.06.22 से एवं कोलकाता से दिनांक 03.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
12. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 05.06.22 से एवं पुरी से दिनांक 08.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
13. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 06.06.22 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
14. गाडी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 04.06.22 से एवं दादर से दिनांक 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
15. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से दिनांक 01.06.22 से एवं कोयम्बटूर से दिनांक 04.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
16. गाडी संख्या 12486/12485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 04.06.22 से एवं नान्देड से दिनांक 06.06.22 से 02 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
17. गाडी संख्या 12440/12439, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 03.06.22 से एवं नान्देड से दिनांक 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
18. गाडी संख्या 14724/14723, भिवानी-कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस में भिवानी से दिनांक 01.06.22 से एवं कानपुर से दिनांक 02.06.22 से 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोचों की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
19. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोचों की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
20. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोचों की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.
21. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोचों की स्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.