Home राष्ट्रीय दीमा हसाओ में भारी बारिश से बह गई सड़क, कई इलाकों में...

दीमा हसाओ में भारी बारिश से बह गई सड़क, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, हजारों प्रभावित

34
0

असम में लगातार हो रही बारिश के कारण दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. असानी चक्रवात के आने के बाद से असम में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बारिश और जलभराव से हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक रिपोर्ट के अनुसार दीमा हसाओ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई रिहायशी तथा वाणिज्यिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

एक अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश के कारण जिले में भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे माईबांग और माहूर के बीच रेल मार्ग प्रभावित हुए हैं. ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर खंड में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के मुताबिक लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर खंड में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते लुमडिंग मंडल के लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खंड के अनेक हिस्सों में जलभराव को देखते हुए कई ट्रेन रद्द अथवा आंशिक तौर पर रद्द कर दी गई हैं. उपायुक्त नाज़रीन अहमद ने एक परामर्श जारी कर लोगों को यात्रा से बचने को कहा है क्योंकि भारी बारिश के कारण भूस्खल की घटनाएं हुई हैं जिससे सड़कों की हालत खराब है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here