रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल के अलावा कई और सीनियर खिलाड़ियों को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भी ब्रेक दिया जा सकता है. यह फैसला जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे को देखते हुए लिया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या में से किसी एक को दक्षिण अफ्रीका के साथ आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. पंड्या ने आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है. उनकी अगुवाई में गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में 9 जून को खेला जाएगा. जबकि बाकी मैच कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बैंगलुरू में होंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन मुंबई में आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के आखिरी दिन यानी 22 मई को होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई पहले ही यह बता चुकी है कि खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को भी आराम दिया जाएगा. चयनकर्ताओं के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए जुलाई की शुरुआत में इंग्लैंड का दौरा काफी अहम है.