ग्लोबल मार्केट के दबाव में बुधवार सुबह सोने की वायदा कीमत तीन महीने के निचले स्तर पर चली गई. शादियों के सीजन में भी सोने का भाव 50 हजार के आसपास पहुंच गया है, जबकि चांदी 60 हजार के करीब बिक रही है.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 228 रुपये गिरकर 50,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह सोने की खुदरा वायदा कीमत का तीन महीने में सबसे निचला स्तर है. आज के कारोबार में सोना 50,445 रुपये के भाव पर खुला था, लेकिन मांग घटने की वजह से यह 0.45 फीसदी टूटकर तीन महीने के निचले स्तर पर चला गया.
चांदी भी सस्ती हुई
सोने की तर्ज पर चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट दिखी और इसका वायदा भाव 60 हजार के करीब पहुंच गया. सुबह के कारोबार में चांदी 280 रुपये घटकर 60,338 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही थी. चांदी ने आज कारोबार की शुरुआत 60,525 रुपये के स्तर पर की, लेकिन बिकवाली बढ़ने से जल्द इसकी कीमत 0.46 फीसदी टूटकर 60,338 पर आ गई.
ग्लोबल मार्केट में भी घट गई कीमत
ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों आज गिरावट दिखी. अमेरिका के बुलियन बाजार में सोने की हाजिर कीमत 0.3 फीसदी गिरकर तीन महीने के निचले स्तर पर चली गई. यहां सोना 1,832.06 डॉलर प्रति औंस के भाव बिक रहा. चांदी का हाजिर मूल्य भी 0.1 फीसदी गिरकर 21.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इसके अलावा अन्य कीमती धातुओं के रेट में उतार चढ़ाव दिखा. प्लेटिनम जहां 0.1 फीसदी बढ़कर 964.64 डॉलर और पैलेडियम 1.2 फीसदी गिरकर 2,040.25 डॉलर के भाव आ गया.
इसलिए घटी सोने की चमक
दरअसल, अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 20 साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई है और आज देर शाम महंगाई के आंकड़े भी आने हैं. इससे पहले निवेशक काफी सतर्क दिख रहे और उन्होंने सोने-चांदी की खरीद को कम कर दिया है. डॉलर में भी कुछ गिरावट आई है, जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर दिख रहा. इसके अलावा आईएमएफ ने इस साल वैश्विक विकास दर का अनुमान घटा दिया है, जिससे सोने की खरीद पर असर पड़ रहा है.